छूटे हुए किसानों का तय समय पर पूरा कराएं एग्रीस्टेक में पंजीयन -कलेक्टर

कलेक्टर ने ली शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधको की ऑनलाइन समीक्षा बैठक।

 

बलौदाबाजार-: 12 सितम्बर 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को सम्पर्क केंद्र से जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं सहकारी समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर किसानों का एग्रीस्टेक में पंजीयन की समीक्षा की। उन्होने शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि छूटे हुए किसानों का एग्रीस्टेक में शतप्रतिशत पंजीयन समय -सीमा में कराएं।

 

कलेक्टर ने सभी विकासखंड के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधको से एग्रीस्टेक पंजीयन की बारी-बारी से जानकारी ली और ज़्यदा संख्या में पंजीयन के लिए लंबित समिति प्रबंधकों को तय समय पर पंजीयन पूर्ण कराने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि इस बार समर्थन मूल्य में धान खरीदी हेतु किसानों का एग्रीस्टेक में पंजीयन अनिवार्य है। सभी किसानों का 20 सितम्बर तक एग्रीस्टेक में पंजीयन पूरा करें उसके बाद एप्प से फिजिकल वेरिफिकेशन भी करना होग़ा। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति अंतर्गत किसी किसान का पंजीयन शेष रहता है तो उसकी जिम्मेदारी समिति प्रबंधक की होगी। समिति प्रबंधक किसानों से सम्पर्क करे एवं सरपंच, पटवारी, सचिव कोटवार से सहयोग लेकर पंजीयन पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि अब तक 90 प्रतिशत डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं 76 प्रतिशत एग्रीस्टेक पंजीयन का कार्य हुआ है। इसमें तेजी से प्रगति लाने की आवश्यकता है।

 

इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी चर्चा की और उनकी समस्या सुनी। उन्होंने बताया कि इस बार समर्थन मूल्य में धान बेचने सभी किसानों को एग्रीस्टेक में पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होग़ा। सहकारी समिति में जाकर या मोबाइल एप्प से स्वयं भी पंजीयन कर सकते हैं। किसानों ने बताया कि कसडोल क्षेत्र में खेती के लिए पानी की समस्या है। इस पर कलेक्टर ने क़ृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

 

इस दौरान संपर्क केंद्र में उप संचालक क़ृषि दीपक कुमार नायक, उप पंजीयक उमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment