शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन

कसडोल-:  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान के जिला संयोजक श्री सौरभ साहू जी उपस्थित हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्रा जी ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य भारत में युवाओं के मन में स्वालंबन को बढ़ावदेना एवम स्वदेशी उद्यमिता का भाव जागृत करना एवं छत्तीसगढ़ तथा देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह भी किया कि हम सभी को अधिक से अधिक मेक इन इंडिया चीजों का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करना चाहिए एवं स्वदेशी को अपनाकर हम अपने राष्ट्र को आर्थिक रूप से सक्षम बना सकते हैं स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सौरभ साहू ने कहा कि वर्तमान में देश में युवाओं के समक्ष रोजगार एक बड़ी चुनौती है पूरे विश्व में आर्थिक युद्ध की स्थिति जैसी बनी हुई है इस स्थिति से निपटने के लिए और हमें भविष्य में एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना एवं अपनाना चाहिए इसके लिए हमें स्वरोजगार के विकल्प को तलाशना है एवं भविष्य में विभिन्न प्रकार के स्टार्ट अप एवं स्वरोजगार से संबंधित कार्य करना है इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी के के बर्मन ने किया, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा स्वदेशी सामग्रियों को दैनिक जीवन में उपयोग करने हेतु प्रतिबद्धता जताई।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment