महासमुंद-: जिले के विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुर के उपसरपंच चमेश्वर साहू पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान एवं कॉन्वेंट स्कूल के सामने किराये पर देने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर महासमुंद एवं जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर उपसरपंच को तत्काल पद से हटाने और कब्जा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उपसरपंच चमेश्वर साहू शुरू से ही गुंडा प्रवृत्ति एवं आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है, जो गरीब परिवारों को फर्जी मामलों में फँसाने और लगातार धमकाने का कार्य करता है। महिला सरपंच को भी प्रताड़ित करने के साथ पंचायत के कार्यों में बाधा पहुँचाने के गंभीर आरोप उस पर लगे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सचिव को भी लगातार धमकी दी जाती है और पंचायत के कार्य नहीं करने दिए जाते। साथ ही 5% कार्यों की राशि की माँग कर भ्रष्टाचार फैलाने का भी आरोप उपसरपंच पर लगाया गया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि उपसरपंच को 19 सितम्बर 2025 तक पद से नहीं हटाया गया और शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण नहीं कराया गया, तो 23 सितम्बर 2025 से समस्त ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के भय-आतंक का वातावरण समाप्त करने हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाए, जिससे गरीब परिवार निडर होकर अपने कार्य कर सकें।
समस्त ग्राम पंचायतवासी किशनपुर के ग्रामीण