मालखरौदा-: द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया की हिल प्रोजेक्ट के द्वारा ग्राम पंचायत चरौदा की पंचायत भवन में बाल सांसदों की टैलेंट शो कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में किरारी की रायल बाल सांसद,किरकार की चैलेंजर बाल सांसद, जमगहन की छत्तीसगढ़ बाल सांसद,अण्डी की विक्टर बाल सांसद,लिमगांव की दिव्यांश बाल सांसद और चरौदा की मिनी बाल सांसद की बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मा.अनिता घृतलहरे जी ने शिक्षा की महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी की दुध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा,हिल प्रोजेक्ट की सीडीओ एम आर केवट जी बाल सांसद क्या है इस बात किया, ग्राम पंचायत अण्डी की सरपंच सुरज महिलांगे ने लोगों के साथ अपने जीवन संघर्ष को बताया, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर जांगड़े ने बच्चों को विजनैश सिखने की हुनर बताया, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को ईनाम दिया गया,कार्यक्रम में सती समुह की गंगा बाई , रोशनी बरेठ,किरारी से अनिता रात्रे उपस्थित थे, कार्यक्रम की संचालन हिल प्रोजेक्ट की कार्यकर्ता अमिलाल घृतलहरे जी ने सभी की आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया।