MASBNEWS

जान्हवी ने बढ़ायी परिवार का मान।

कसडोल। कक्षा पहली का परीक्षा परिणाम 26 अप्रैल 2025 को पालको के समक्ष घोषित किया गया । जिसमे हरेक विषय में सर्वोत्तम ग्रेड हासिल करते हुये परिवार का मान बढ़ायी । इस उपलब्धि के लिए परिवार साहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी । अज़ीम प्रेमजी स्कूल शंकरदाह में अध्ययनरत हैं । यूकेजी फिर एलकेजी में भी अपने कक्षा मे हरेक विषयों में विशेष योग्यता के साथ सर्वोत्तम स्थान बरकरार रखी हैं। इस बार क्लास वन में भी वह स्थान बरकरार रखी। शुरू से मेधावी रहने वाली जान्हवी को डांस करना, गाना गाना और ड्राइंग करना बहुत पसंद हैं । अपने पसंद से नई – नई कहानी बनाना और उसे सुनाना भी उन्हे अच्छा लगता हैं । किसी भी नई गाने पर स्वयं से कोरियोंग्राफी करके डांस परफॉर्म करने में माहिर जान्हवी छोटे छोटे रील भी बनाती है । माता ललेश्वरी स्ट्रीचिंग एक्सपर्ट और पिता नरेन्द्र कुमार एक एडुकेशन इंस्टीट्यूट में रिसोर्स पर्सन हैं । जान्हवी आगे जा कर आईएएस बनना चाहती हैं । वह डांस की प्रेक्टिश साथ – साथ करने के लिए सोंचती हैं । कहानी बनाने की रुचि से लगता हैं एक – दो साल में उनके पास कई कहानियों का संग्रह होगी जिसे वह बना लेती हैं । पढ़ने- लिखने में अभी स्वयं से हिन्दी में वाक्य बनाने और अँग्रेजी को फ़्लो के साथ पढ़ पाती हैं । इस पूरे काम में माता जी के आलावा कक्षा के शिक्षक व विषय के शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं । जान्हवी प्रतिदिन अपने स्कूल से प्राप्त होम वर्क स्वयं से करती हैं । तीन साल से अभी तक कभी भी वह ट्यूसन क्लास नहीं गई हैं । थोड़ा खेलना, मस्ती करना भी शामिल हैं। गणित की प्रेक्टिश पर फोकस करना हैं । घर में हर समय किसी न किसी रचनात्मक कार्यों में ही व्यस्त रहना पसंद हैं ।
इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए माता ललेश्वरी -पिता नरेन्द्र ,दादा – बंशी लाल, दादी -कौशल्या, नाना – पवन, नानी – अमीना, मामा- प्रेम लाल, मामी – सरोज, बुआ – कमलेश्वरी, फूफा – सोनसाय, वैशाली ऑन्टी, नागेंद्र अंकल, रौनक भैया, सोनू ,मोंटी और भौतिक ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Share this content:

Leave a Comment