जतमई के पास भीषण सड़क हादसा: रोड रोलर से टकराई बाइक, एक युवक की मौके पर मौत

छुरा/ गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल जतमई के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब दो युवक बाइक में सवार होकर जतमई की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जतमई के पास एक मोड़ पर खड़े रोड रोलर से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा।
मृतक की पहचान परमेश्वर ध्रुव, निवासी बेलरदोना, ब्लॉक मगरलोड, जिला धमतरी के रूप में की गई है। वहीं, बाइक में पीछे सवार दूसरा युवक हादसे में बाल-बाल बचा और उसे केवल मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।