बिलासपुर, 30 सितम्बर 2025।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गांव एवं शहरों में विद्यमान मुक्तिधामों में जनसुविधाएं और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुक्तिधामों में लोगों के बैठने के लिए शेड, घेरा, बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसरों से होकर गुजरने वाली विद्युत लाइनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। यदि विद्युत तार लहरा अथवा लटक रहे हों तो उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
बैठक में आदि कर्मयोगी मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामों का अधिकाधिक दौरा करने और आदि सेवा केंद्रों में बैठकर अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा शहरी विद्युतीकरण योजना पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कई स्थान ऐसे हैं जहां अंधेरे के कारण अपराध अथवा नशे की संभावना रहती है। ऐसे स्थलों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि उन क्षेत्रों में विद्युतीकरण कर प्रकाश की व्यवस्था की जा सके।
बैठक में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ नीरज सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बहुत अच्छा काम