रायगढ़ पुलिस ने सुने मकान से हुई 9 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 30 सितंबर। शहर के मधुबनपारा इलाके में सुने मकान से हुई नौ लाख रुपये की बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, सोने का बिस्किट और नकदी बरामद की है। इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी पहले से ही अन्य अपराध में जेल में निरुद्ध हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

24 सितंबर को मधुबनपारा निवासी श्रीमती आरजू बानो मल्लिक ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को वह मायके जिंदल पतरापाली गई थीं। 21 सितंबर को जब वह लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला, सीसीटीवी वायर कटे हुए थे और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ पाया गया।

घर से चार सोने के हार, तीन अंगूठियां, चार कान के सेट, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक iPhone 16 Pro Max और दो लाख रुपये नकद समेत लगभग 9 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई थी। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 491/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी दिव्यांग पटेल और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में

थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने जांच शुरू की।

मुखबिर सूचना पर संदेही इकराम खान और मोह. समीर को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में इकराम ने अपने साथी साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक के साथ चोरी करना स्वीकार किया।

जांच में पता चला कि चोरी का सोना, साबिर का भाई मोह. समीर ने छिपाया था।

मामले में अतिरिक्त धाराएं 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस जोड़ी गईं। पुलिस ने आरोपियों से करीब 3 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें एक सोने का हार, सोने का बिस्किट, एक अंगूठी और चार जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. इकराम खान पिता सुलेमान खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी तुर्कापारा पैलेश रोड, रायगढ़

2. मोह. समीर पिता स्व. मोह. मुनीर, उम्र 40 वर्ष, निवासी तुर्कापारा पैलेश रोड, रायगढ़

 

वहीं चोरी में शामिल साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक इस समय चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में आबकारी प्रकरण में जेल में निरुद्ध हैं।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक कमलेश यादव और विनोद शर्मा की अहम भूमिका रही।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “रायगढ़ पुलिस ने सुने मकान से हुई 9 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार”

Leave a Comment