एक दिन, एक घंटा, एक साथ – स्वच्छता अभियान में छुरा नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी
छुरा / गरियाबंद:- नगर पंचायत छुरा द्वारा गुरुवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वार्ड क्रमांक 4 स्थित मिनी स्टेडियम (खेल मैदान) में संपन्न हुआ, जिसमें जनभागीदारी ने कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद सहित विभिन्न शासकीय संस्थानों, विभागों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने सामूहिक श्रमदान करते हुए खेल मैदान की साफ-सफाई की और स्वच्छता के महत्व को समाज के सामने उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन, सभापति बलराज पटेल, एवं कई पार्षदगण जैसे श्रीमती संगीता अजय दीक्षित, मानसिंह निषाद, निखिल साहू, रामाधार यादव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, धनेश्वर नाग, मिथलेश सिन्हा, मनोज दुबे, कमलेश सिन्हा, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, वेदप्रकाश, धनेश नेताम, मरकाम, दानेश्वर निर्मलकर, रमेश निर्मलकर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वच्छता दीदियां, स्वसहायता समूह की महिलाएं, और आम नागरिकों की सहभागिता से यह आयोजन एक सामूहिक जन-जागरूकता का उदाहरण बना, जिसमें स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया और भविष्य में भी नियमित रूप से स्वच्छता अभियान में भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
Jabardast aise hi sangathanon ke paryavaran vatavaran aur Hamare sharir paryavaran Desh swachh rahega sharir swasth rahenge to swachhata abhiyan mein sabhi Ko sangathit hona chahie dhanyvad