रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसनिया गांव में देर रात गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक ने कसनिया निवासी सिकंदर मेमन के घर पर दो राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोली चलाने वाले युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वारदात के पीछे की वजह और आरोपी का मकसद जानने के लिए पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
फिलहाल, कटघोरा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और कसनिया गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इस घटना ने ग्रामीणों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है।