रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 24 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले की साइबर सेल टीम ने एक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। साइबर डीएसपी ने 35 गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया। अपने खोए हुए मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया।
🔍 कैसे हुई मोबाइल की बरामदी?
साइबर सेल टीम ने CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) और थानों को प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुम व चोरी हुए मोबाइलों के IMEI नंबर को ट्रेस किया। लोकेशन और उपयोगकर्ताओं की जानकारी मिलने पर मोबाइल जब्त किए गए और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए। इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल टीम की सक्रिय भूमिका रही।
🙏 नागरिकों ने जताया आभार
मोबाइल वापस पाने के बाद नागरिकों ने रायगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल का धन्यवाद किया। कई लोगों ने बताया कि महंगे मोबाइल खोने के बाद वे निराश हो चुके थे, लेकिन पुलिस की इस पहल से उनका भरोसा पुलिस पर और गहरा हुआ है।
📢 साइबर डीएसपी की अपील
साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि –
मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल CEIR पोर्टल में शिकायत दर्ज करें।
शिकायत के साथ IMEI नंबर जरूर उपलब्ध कराएं।
यदि किसी को गुम मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी थाने में जमा करें।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से जहां अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलती है, वहीं आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होता है।
Jordar police officer ok bahut bahut dhanyvad