बलौदाबाजार-: 23 सितम्बर 2025 कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को तहसील कार्यालय सुहेला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं पीएमश्री स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में समस्या लेकर आने वाले ग्रामीणों की समस्याए सुनी और निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कॉज लिस्ट एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया और संचालक को टेबल पर नेम प्लेट लगाने, आवेदन के साथ सभी आवशयक दस्तावेजों को अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि अपूर्ण दास्तावेज के कारण आवेदन निरस्त नहीं होने चाहिए। उन्होंने सुहेला में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई एवं बाउंड्री के लिए फेंसिंग कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने सुहेला स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से मध्यान्ह भोजन एवं पढ़ाई के सम्बन्ध में पूछ -ताछ कर जानकारी ली। इसके साथ ही कुछ छात्रों से पहाड़ा पूछकर उनके ज्ञान को परखा। उन्होंने छात्रों को लगन से पढ़ाई कर उच्च पदों पर जाने प्रोत्साहित किया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह की महिलाओं से भोजन की गुणवत्ता व साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला अध्यक्ष आनंद यादव, तहसीलदार किशोर वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Bahut hi jabardast ekadam shandar news
“इस तरह की खबरें बदलाव की शुरुआत होती हैं 🌱