रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
टुंडरा, 23 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज नगर पंचायत टुंडरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर, SSM एवं VHSND कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. अवस्थी के आदेशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिविर में कुल 122 महिला एवं पुरुषों की जांच कर निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य जांच एवं उपलब्धियां
बीपी जांच : 90
शुगर जांच : 90
सिकल सेल जांच : 08
सिकल सेल पॉजिटिव : 02
बच्चों का टीकाकरण : 04
गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण : 02
सेनेटरी नैपकिन वितरण : 40
शिविर के दौरान महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अलावा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले ने सभी को स्वास्थ्य जागरूकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले, बीईटीओ श्री रामनारायण साहू, बीपीएम श्री मनोज कुमार मिश्रा, सेक्टर पर्यवेक्षक श्री पी. एन. अहिरवार, श्रीमती किरण अहिरवार, आकांक्षा धृतलहरे, हेमलता मनहरे, श्रीमती गोमती देवांगन, गजेंद्र कुमार दास, दुर्गेश्वर देवांगन, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक सती वर्मा, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन शामिल रहे।
निष्कर्ष
टुंडरा में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर न केवल जांच और उपचार तक सीमित रहा, बल्कि इसमें महिलाओं और ग्रामीणों को स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण और स्वच्छता की अहमियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस तरह के प्रयासों से सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और महिलाओं को सशक्त बनाना है।
Bahut hi Sundar aise Samaj sudharak Ko aage aana chahie aur yahi Vikas ki ghadi Hai jismein sabhi ekjut hokar Vikas karenge to tekram khosale bhai ko sampadak Ji ko बहुत-बहुत dhanyvad aise news ke liye
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल