जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
थाना पलारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम औरासी में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.08.2025 को प्रार्थी भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम औरासी द्वारा थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 26.08.2025 को शाम लगभग 06:00 बजे प्रार्थी का भतीजा रिखीराम यादव पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी के पुत्र सोनू यादव के पैर में डंडे से वार कर चोट पहुँचाया। जाते समय आरोपी ने प्रार्थी पक्ष के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना से भयभीत होकर प्रार्थी पक्ष रात में अपने पड़ोसी के घर सोने चले गए। उसी दौरान रात लगभग 10:30 बजे आरोपी ने प्रार्थी के छप्परनुमा घर में आग लगा दी। आगजनी से घर में रखे मोटरसाइकिल, पलंग, कुर्सी एवं अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए, जिससे प्रार्थी को आर्थिक नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, आरोपी ने घर जलने का फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया।
रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 303/2025, धारा 296, 351(2), 115(2), 326(जी) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी रिखीराम यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम औरासी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने प्रार्थी पक्ष के साथ मारपीट करना, गाली-गलौज करना, जान से मारने की धमकी देना तथा घर में आग लगाने की घटना स्वीकार की।
आज दिनांक 22.09.2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। थाना पलारी पुलिस की दृढ़ कार्यवाही से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया है।
Bahut hi galat baat hai छोटे-छोटे baat mein logon Ko maarna pitna murder karna bahut hi aadami ke man mein crime bhara hua Hai chhote se Jivan mein kya Kisi Se bair karna to shant Rahe surakshit Rahe apna sehat ka Dhyan rakhen Kisi Se bair na Karen dhanyvad sampadak Ji ko बहुत-बहुत badhai news ke liye
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”