रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 22 सितम्बर 2025। राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एग्रीस्टेक पोर्टल के डिजिटल काप सर्वे एवं भुइया सॉफ्टवेयर में दर्ज धान की प्रविष्टियों के 5 प्रतिशत प्रविष्टि का रैंडम सत्यापन अब मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को जिला खाद्य अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सम्पर्क केन्द्र के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें दो पालियों में विभिन्न तहसीलों के कर्मचारियों को जोड़ा गया।
प्रशिक्षण का कार्यक्रम
प्रथम पाली: दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक — तहसील कसडोल, लवन, टुंडरा एवं सोनाखान के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय पाली: अपरान्ह 3:00 से 4:00 बजे तक — तहसील बलौदाबाजार, पलारी, सिमगा, सुहेला एवं भाटापारा के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
3 स्तरों पर होगा सत्यापन
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया गया कि फसल प्रविष्टियों का सत्यापन तीन स्तरों पर किया जाएगा।
1. मोबाइल एप के माध्यम से खसरों का सत्यापन: यह कार्य कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी करेंगे।
2. त्रुटि पाए जाने पर सुधार: यदि किसी प्रविष्टि में गलती पाई जाती है तो उसे भौतिक सत्यापन के आधार पर संशोधित किया जाएगा।
3. अंतिम पुष्टि: सभी संशोधन एवं सत्यापन की अंतिम पुष्टि विभागीय स्तर पर की जाएगी।
जिले में नियुक्त अधिकारी
इस महत्वपूर्ण सत्यापन कार्य के लिए कुल 1119 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
तकनीकी सहायता हेतु संपर्क
सत्यापन के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारी निम्न से संपर्क कर सकते हैं:
हितेश परवार, सहायक प्रोग्रामर — मोबाइल नं. 9993213079
प्रकाश साहू, डाटा एंट्री ऑपरेटर — मोबाइल नं. 7007241833
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि आगामी खरीफ सीजन में धान उपार्जन प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित और किसानों के लिए अधिक सुगम हो सके।
बलौदाबाजार समाचार, डिजिटल काप सर्वे, गिरदावरी सत्यापन, धान उपार्जन 2025-26, एग्रीस्टेक पोर्टल, भुइया सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप प्रशिक्षण, जिला खाद्य अधिकारी बलौदाबाजार
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल