रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 19 सितम्बर 2025। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में “ऑपरेशन निश्चय 2.0” का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस विशेष अभियान में पुलिस की 20 अलग-अलग टीमों ने तड़के सुबह 04:00 बजे से पूरे जिले के संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश दी।
नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन निश्चय 2.0 के तहत 04 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों से 15.48 किलोग्राम गांजा, 26 नग नशीला कैप्सूल और 20 नग नशीली टैबलेट जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट है।
अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा
इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बेचने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 215 लीटर अवैध शराब जब्त की।
हथियारबंद आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई
पुलिस ने अपने पास धारदार हथियार रखने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
फरार वारंटियों और उपद्रवियों पर कार्रवाई
ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 10 स्थाई वारंट तामील किए। वहीं शांति व्यवस्था भंग करने वाले 21 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में चला अभियान
इस व्यापक अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री अभिषेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा श्री हेमसागर सिदार ने किया। जिलेभर में एक साथ चलाए गए इस अभियान से असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस की सख्त निगरानी जारी
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि “ऑपरेशन निश्चय 2.0 जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ऐसी खबरें पढ़कर विश्वास बढ़ता है कि बदलाव संभव है 🌱
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल