जशपुर -: थाना बगीचा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विमड़ा की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ ठगी का गंभीर मामला प्रकाश में आया था। आरोपियों द्वारा समूह की महिलाओं को बहला-फुसलाकर यह कहा गया कि वे महिलाओं की ओर से सभी किस्तें स्वयं भरेंगे,तथा प्रत्येक को ₹5,000 अतिरिक्त लाभ भी देंगे।
इस प्रलोभन में आकर महिला समूह ने लगभग ₹3 लाख से अधिक की राशि बैंक से निकालकर आरोपियों को सौंप दी।
प्रारंभ में आरोपियों द्वारा कुछ किस्तें भरी गईं, जिससे महिलाओं का विश्वास और बढ़ा। किंतु बाद में आरोपियों ने भुगतान बंद कर दिया और रकम का गबन कर लिया।
बाद में फाइनेंस कंपनी से नोटिस प्राप्त होने पर महिला समूह को ठगी का एहसास हुआ। महिलाओं की शिकायत पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 2025 धारा 420, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई :
इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में आरोपी जगत राम सारथी उर्फ जगत नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।शेष फरार आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन अंकुश के तहत सतत प्रयास किए गए।टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर अंबिकापुर में दबिश देकर तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
राजेश कुमार गुप्ता, उम्र 27 वर्ष
गीता देवी, उम्र 50 वर्ष
अयोध्या प्रसाद गुप्ता, उम्र 57 वर्ष
(सभी निवासी – ग्राम दरिमा चौक पारा, थाना दरीमा, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़)
➡️ गिरफ्तार आरोपियों को थाना बगीचा लाया गया एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर श्री शशि मोहन सिंह का वक्तव्य :
ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत बगीचा क्षेत्र की ठगी प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। समाज के आमजन को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आर्थिक अपराधों व धोखाधड़ी के मामलों में जशपुर पुलिस तत्परता एवं गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन अंकुश आगे भी जारी रहेगा।”
Crime kam hone se veri nice
इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”