पुराने विवाद पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार -: थाना सिटी कोतवाली 15.09.2025 बलौदाबाजार नगर में अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए, मारपीट करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।आरोपियों द्वारा पुराने विवाद की बात को लेकर, डंडा एवं राड से मारपीट करते हुए, पहुंचाया गया गंभीर चोट।

प्रार्थी जनीराम भारद्वाज निवासी ग्राम सुढेली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.09.2025 को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर अपने गांव सुढेली वापस आ रहा था। कि शाम करीबन 06:00 बजे वेल्डिंग दुकान के पास आरोपियों द्वारा यह कहते हुए की 02 साल पहले तूने हमारे दोस्त नवीन के साथ मारपीट किया था, कहकर सभी एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुए, हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया गया तथा एक आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए राड से मारपीट किया* गया, जिससे गंभीर चोटे आई हैं। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 898/2025 धारा 296,351(2),191(2),191(3), 118(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर पुराने वाद विवाद एवं मारपीट की बात को लेकर, जान से मारने की धमकी देते हुए, प्रार्थी के साथ मारपीट करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में सभी चार आरोपियों को आज दिनांक 15.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

1. पूनम कौशल उर्फ लल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

2. विकास जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

3. जगमोहन चेलक 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना सिटी कोतवाली

4. खेमराज उर्फ राहुल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरा थाना लवन

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “पुराने विवाद पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार”

  1. अइसने मस्त आंचलिक समाचार देकर साहू जी
    अपन जिला या अपन रायपुर संभाग के

    Reply

Leave a Comment