बलौदाबाजार -: 14 सितम्बर 2025 वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार बारनवापारा परिक्षेत्र के चरौदा सर्किल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा (ब) के विद्यार्थियों के लिए जल जंगल यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वनों के महत्व और उनसे प्राप्त विभिन्न औषधीय प्रजातियों जैसे दशमूल, भोईनीम, नागरमोथा आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वृक्ष प्रजातियों की पहचान, खाद्य एवं अखाद्य घास प्रजातियाँ, वन्यप्राणियों हेतु चारागाह विकास तथा भू-जल संरक्षण कार्य जैसे गेबियन स्ट्रक्चर और लूज बोल्डर चेक डैम का महत्व समझाया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि जल संकट और जंगलों की कमी हमारे जीवन पर किस प्रकार प्रभाव डालती है और इनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास क्यों आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चरौदा (ब) की सरपंच शांतिबाई ठाकुर, उपसरपंच ललिता यादव, पूर्व सरपंच माधव तिवारी, ग्राम प्रमुख भूपेंद्र बारीक, पंच भानु ठाकुर, लोमेश ठाकुर, ग्राम महिला समूह अध्यक्ष रेशम बाई ठाकुर तथा विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती शीला बघेल और शिक्षक श्री संतोष धृतलहरे,परिक्षेत्र सहायक सूर्यप्रकाश जाधव, बीट प्रभारी अमिताब कुमार बंजारे रोशन निषाद,राहुल जोशी वन चौकीदार कुलेश्वर निषाद उपस्थित थे।
समाज में जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है ✨”
समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।