जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
पलारी। शनिवार दोपहर पलारी–सेमरिया हाथीपाठ मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर चलते पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया और आसमान तक काला धुआँ फैल गया।
घटना की सूचना सबसे पहले गांव के कोटवार ने दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। पलारी पुलिस, तहसीलदार और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए आसपास के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान धमाकों जैसी आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। प्रशासन ने बताया कि पेट्रोल टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। यह सड़क पर चलते समय दुर्घटना हुई, लेकिन आग लगने का कारण और जनहानि हुई है या नहीं, इसकी जांच अभी जारी है।