रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नाबालिगों को नशे के लिए सुलेशन बेचने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। जूटमिल पुलिस ने आरोपी से 19 सुलेशन ट्यूब, नकद रकम और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जेजे एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
आईजीपी बिलासपुर रेंज और एसपी के निर्देशन में कार्रवाई
जिले में एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार सुखा नशा, प्रतिबंधित दवाओं, इंजेक्शन और सिरप की अवैध बिक्री करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल की डिक्की में सुलेशन रखकर बेच रहा है।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
पुलिस टीम ने मिनीमाता चौक, पुराने रेलवे फाटक के पास दबिश दी और संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान शेख अहसान उद्दीन कादरी (36 वर्ष), निवासी थाना के पीछे, जूटमिल रायगढ़ के रूप में हुई।
आरोपी की सुपर स्प्लेंडर बाइक (CG-13-J-8286) की डिक्की से ओमनी कंपनी का CHEMICAL VULCANIZING FLUID नामक 19 ट्यूब जब्त हुईं।
प्रत्येक ट्यूब 75 एमएल की थी, जिसकी कीमत 50 रुपये अंकित थी।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से 100 रुपये नकद और करीब 20 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल भी जब्त की।
नाबालिगों को बेच रहा था सुलेशन
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह सुलेशन राउरकेला (उड़ीसा) से खरीदी थी और इसे नाबालिगों को नशे के तौर पर बेचता था। आरोपी ने स्वीकार किया कि गिरफ्तार होने से पहले उसने एक किशोर को 100 रुपये में एक ट्यूब बेची थी।
कानूनी कार्यवाही
सुलेशन जैसे हानिकारक पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर गंभीर असर डालता है। आरोपी का यह कृत्य धारा 77 जेजे एक्ट, धारा 123, 275, 286 बीएनएस के तहत अपराध की श्रेणी में पाया गया। इस पर अपराध क्रमांक 332/2025 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल और आरक्षक परमानंद पटेल व बंशी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस की उस सख्त नीति को दर्शाती है जिसके तहत नाबालिगों और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”