Health: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही RHO की अप्रशिक्षित बेटी कर रही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही RHO की अप्रशिक्षित बेटी कर रही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
आरएचओ की बेटी

बलौदा बाजार -:  भाटापारा ग्रामीण 17 सितम्बर 2025 भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। उप स्वास्थ्य केंद्र बोरसी ध में पदस्थ RHO मंजूषा नेताम द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन स्वयं न करते हुए अपनी अप्रशिक्षित लड़की से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही RHO की अप्रशिक्षित बेटी कर रही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
आरएचओ

यह घटना 16 सितम्बर, मंगलवार को ग्राम कुकदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में घटी, जहां टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान RHO के स्थान पर उनकी बेटी महिलाओं और बच्चों को टीके लगाती हुई पाई गई। उल्लेखनीय है कि उक्त लड़की के पास न तो मेडिकल डिग्री है और न ही स्वास्थ्य विभाग का कोई प्रशिक्षण।

सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया वीडियो

 

चौंकाने वाली बात यह है कि RHO मंजूषा नेताम ने स्वयं अपनी बेटी का टीकाकरण करते हुए वीडियो/फोटो सोशल मीडिया (व्हाट्सएप स्टेटस) पर भी साझा किया था, जिसे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी देखा है। बावजूद इसके अब तक किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है।

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़

RHO की यह लापरवाही गंभीर प्रश्न खड़े करती है। यदि इस दौरान किसी गर्भवती महिला अथवा बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति हर माह के प्रत्येक मंगलवार को होती है, जब मंजूषा नेताम स्वयं उपस्थित न होकर अपनी बेटी से टीकाकरण कराती हैं।

जांच और कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही करार देते हुए तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही, दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की अपील की है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “Health: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही RHO की अप्रशिक्षित बेटी कर रही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण”

Leave a Comment