फेसबुक पर फर्जी आईडी से 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ड्रीम गर्ल मूवी से आया था ठगी का आइडिया

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। अकलतरा पुलिस ने फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी युवक करण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलौदाबाजार जिले के भाठापारा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक जब्त की है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ड्रीम गर्ल मूवी देखकर आया ठगी का आइडिया

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ठगी करने का आइडिया ड्रीम गर्ल मूवी देखकर आया था। फिल्म में मुख्य किरदार फोन पर लड़की बनकर लोगों को झांसा देता है, जिसे देखकर आरोपी ने भी फेसबुक में लड़की की फर्जी प्रोफाइल बनाई और लोगों को फंसाने का प्रयास किया।

अकलतरा के दीपक जैन बने शिकार

अकलतरा निवासी दीपक जैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि साल 2021 में उनकी पहचान फेसबुक पर “पूजा” नामक लड़की से हुई थी। इसके बाद आरोपी ने कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने तो कभी बहन की पढ़ाई के नाम पर पैसे मांगे। इस तरह 2021 से 2023 तक कुल 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

जुआ खेलने का शौक बना ठगी की वजह

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जुआ खेलने का आदी था। घरवाले उसकी आदत से परेशान होकर उसे घर से निकाल चुके थे। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने फेसबुक पर फर्जी लड़की की आईडी बनाकर ठगी शुरू की। दीपक जैन से ठगे गए पैसों से आरोपी ने बाइक खरीदी और बाकी रकम जुए में हार गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

अकलतरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी करण साहू तक पहुंच बनाई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब ठगी की रकम के इस्तेमाल और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment