रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
जांजगीर, 20 सितम्बर 2025।
जांजगीर जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नैला क्षेत्र के बोड़सरा गांव की शराब दुकान में हुई ₹2 लाख 42 हजार की चोरी मामले में फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दोमेश वैष्णव उर्फ चंदन के रूप में हुई है।
दीवार उखाड़कर लॉकर तोड़ा था
पुलिस जांच में सामने आया कि 18 मई की रात आरोपियों ने शराब दुकान की दीवार उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तोड़कर नकदी उड़ा ले गए थे। इस वारदात में कुल तीन आरोपी शामिल थे। पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य फरार आरोपी दोमेश वैष्णव को अब पकड़ लिया गया है।
नहर से बरामद हुआ चोरी का लॉकर
पुलिस को जांच के दौरान बड़ी सफलता तब मिली जब चोरी के बाद फेंका गया लॉकर कल नहर से बरामद किया गया। इससे मामले की पुष्टि हुई और फरार आरोपी की तलाश तेज हुई।
पहले भी लूट में रहे शामिल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यही गैंग नैला में हुई साढ़े 10 लाख की बड़ी लूट की वारदात में भी शामिल था। लगातार घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल था।
पुलिस की कार्रवाई
जांजगीर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक वारदातों की भी परतें खुलने की संभावना है।
👉 इस गिरफ्तारी से पुलिस को जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में मदद मिली है और आगे और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।