बलौदाबाजार, 20 सितम्बर 2025। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट (Mule Account) का संचालन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में केवल कुछ ही दिनों के भीतर करोड़ों रुपए का अनाधिकृत लेनदेन पाया गया। साथ ही आरोपी के खाते के विरुद्ध 61 ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें दर्ज होना भी सामने आया है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत ग्राम कुम्हारी निवासी लक्ष्मी नारायण पटेल (उम्र 45 वर्ष, थाना गिधौरी) को हिरासत में लिया है। जांच में पाया गया कि आरोपी के नाम से आईडीबीआई बैंक में खोला गया खाता साइबर ठगी में म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग किया जा रहा था।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 24 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक इस खाते के माध्यम से करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। इतना ही नहीं, उक्त खाते के खिलाफ देशभर से 61 अलग-अलग ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें भी दर्ज हुई हैं।
अपराध दर्ज और कानूनी कार्रवाई
जांच उपरांत आरोपी लक्ष्मी नारायण पटेल के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 763/2025 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब 7-8 महीने पहले उसकी मुलाकात एक अन्य आरोपी से हुई थी। आर्थिक तंगी बताने पर उस व्यक्ति ने उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और म्यूल अकाउंट के बारे में जानकारी दी।
दूसरे आरोपी ने उसे बताया कि करंट अकाउंट की जरूरत होती है, जिसमें ठग लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी से करोड़ों का लेनदेन करते हैं। इसके एवज में अकाउंट धारक को कमीशन दिया जाता है।
इसी लालच में आरोपी ने अपना बैंक खाता खुलवाया और उसमें हुए अनाधिकृत लेनदेन पर कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त किया। आरोपी जयपुर भी गया था, जहां वह अन्य आरोपियों के साथ एक फ्लैट में ठहरा और ऑनलाइन ठगी का काम किया। इस दौरान उसे कमीशन के रूप में ₹20,000 मिले।
न्यायालय में पेश करने की तैयारी
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी नारायण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “