छत्तीसगढ़ प्रदेश, कृषि प्रधान प्रदेश है, यहां की माताएं बहने, विष्णु देव सरकार की महतारी बंधन योजना से कहीं ज्यादा, स्वयं की मेहनत पर विश्वास रखती है, प्रति दिन सुबह से लेकर शाम तक खेत खलिहान में काम करके, कड़ी मेहनत करके, पसीने बहाकर, अपनी जीवन यापन करते हैं, अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, और जब उन्हें पता चलता है कि, दाल, चावल, सब्जी के दाम बढ़ चुके हैं, रसोई गैस की दाम बढ़ चुकी है, खाद्य पदार्थ की दर आसमान छू रही है, घरेलू वस्तुओं में यह सरकार जीएसटी लगा रही है, तो उनके मन दुखित हो जाती है, आखों में आंसू गिरने लगती है, तब कहने को मजबूर हो जाती है कि महतारी बंधन योजना से कहीं हमें अपनी मेहनत पर विश्वास है, क्योंकि ये सरकार जो दे रही है उससे कहीं ज्यादा ले जा रही है, इस सरकार पर विश्वास करना आम किसान मजदूर के लिए उचित नहीं है,
भाजपा सरकार जहां रसोई गैस की दाम बढ़ा रही है, डीजल पेट्रोल की दाम बढ़ा रही है, खाद्य पदार्थों में जीएसटी लग रही है, खाने पीने की वस्तुएं किसान मजदूर के पहुंच से दूर जाने लगी है, बिजली बिल के दर में बढ़ोतरी हो रही है, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक “वनांचल” ने कहा यह सरकार को जन विरोधी है, और इसका अंजाम उसी आगामी दिनों में भुगतनी पड़ेगी,
इसके पूर्व कांग्रेस सरकार में किसान मजदूर खुशहाल थे, बिजली के दर में कमी थी, रसोई गैस के दाम कम था, आज पूरे छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी की नजर, भूपेश बघेल पर टिकी हुई है, और निश्चित ही आगामी दिनों में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी और पुनः छत्तीसगढ़ वासियों को खुशहाल करेंगी