जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सिद्धेश्वर युवा मंच द्वारा भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुंजबिहारी आरती के साथ हुई, जिसमें हितेंद्र ठाकुर, साधराम साहू, रोहित साहू, लोकेश, शिवम् महराज, हर्षु, सौरभ वर्मा, सुमित महराज सहित सभी शामिल हुए और श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोपी साहु जी ने नगरवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने समाज में शराबबंदी का संदेश देते हुए सभी को इसके पालन हेतु प्रेरित किया तथा विशेष रूप से महिला समूह को समाज की प्रगति में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने इस मौके पर शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार को भी बड़ा सुझाव दिया, जिससे समाज में नशामुक्ति की दिशा में नई सोच को बल मिला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जब पुजा सोनी ने मटका फोड़ा। वहीं, बालिका वर्ग में पिंकी ग्रुप ने पानी के फव्वारों के बीच हांडी तोड़ी और खूब तालियाँ बटोरीं।
पुरुष वर्ग में शांति नगर की टीम ने पहले ही प्रयास में जोश और उत्साह के साथ मटका फोड़ दिया, जिससे पूरे मैदान में जयकारे गूंज उठे।
साथ ही आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा का रूप धारण कर मंच पर आए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पानी की बोतल उपहार दी गई।
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम भी रखा गया था। बच्चों और प्रतिभागियों को समिति संरक्षक हितेंद्र ठाकुर, मनीष चंद्राकर एवं डोमार वर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया, जिससे वातावरण और भी उत्साहपूर्ण बन गया।
पूरे नगरवासियों ने उल्लासपूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया और कार्यक्रम ने समाज में भक्ति, एकता, नशामुक्ति और सद्भाव का संदेश दिया।