MASBNEWS

कसडोल पुलिस द्वारा जबरदस्ती पैसे उगाही करने की धमकी देकर परेशान करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

कसडोल। दिनांक 02.01.2025 को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसे पैसे की जरूरत होने पर इंडियन बैंक शाखा कसडोल से ₹3,00,000 लोन लेने के संबंध में आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी से पूछताछ की, तो आरोपी द्वारा उसे बैंक से लोन दिलाने का विश्वास दिलाया गया। प्रार्थिया द्वारा आरोपी के सांथ इंडियन बैंक से ₹3,00,000 का लोन लिया गया। उस समय बैंक द्वारा उसे ₹1,00,000 नगद एवं ₹2,00,000 का डीडी बनाकर तथा चेक बुक दिया गया। आरोपी दिलीप दास द्वारा उसके चेक बुक में से 03 चेक को प्रार्थिया से हस्ताक्षर करवा कर रख लिया गया था। बाद में आरोपी द्वारा 25 लाख रुपए दो कहकर प्रार्थिया को बार-बार फोन कर परेशान करता था। कुछ दिन पहले प्रार्थिया को नोटिस के माध्यम से पता चला कि आरोपी दिलीप दास उससे 25 लाख रुपए वसूल करना चाहता है, किंतु आरोपी से कभी भी 25 लाख रुपये प्रार्थिया ने नहीं लिया है। आरोपी दिलीप दास प्रार्थिया से जबरदस्ती 25 लाख रुपए उगाही करने के लिए मारने, पीटने एवं नहीं देने पर प्रार्थिया का फोटो वीडियो वायरल कर देने की, फोन से धमकी देकर परेशान करता था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 308(2) बीएनएस एवं 66(ई) आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया को 25 लाख रुपए की उगाही करने के लिए बार-बार फोन करके परेशान करना एवं धमकी देना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 05.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share this content:

Leave a Comment