MASBNEWS

एन एच 130 में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने महिला को मारी टक्कर ,महिला की मौके पर मौत।

मृतिका महिला आद्या अस्पताल के संचालक डॉ.सुरेन्द्र दिव्याकार की माता जी बताया जा रहा,,,, मौके से कार चालक फरार,,,,,कसडोल के IFC रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा,,,,, कसडोल पुलिस मौके पर मौजूद…. मृतिका महिला आद्या अस्पताल के संचालक डॉ.सुरेन्द्र दिव्याकार की माता जी बताया जा रहा,,,, मौके से कार चालक फरार,,,,,कसडोल के IFC रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा,,,,, कसडोल पुलिस मौके पर मौजूद

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी महिला को कार ने टक्कर मारकर ,तीन बार पलटा। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। कार ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था जो हाई स्पीड कार मवेशियों आने बैलेंस खोकर महिला को जाकर टक्कर मार दी।

मृतिका महिला श्रीमती दिव्यकार जो धमलपुर निवासी घनश्याम दिव्यकार रिटायर्ड मंडल संयोजक आदिम जाति विभाग की धर्मपत्नी और नगर में संचालित आद्या हॉस्पिटल के संचालक डॉ.सुरेन्द्र दिव्यकार, कटगी हायर सेकेंडरी में पदस्थ व्याख्याता नागेश्वर दिव्यकार, शिक्षक कमलेश्वर दिव्यकार की माता जी थी। यह हादसा कसडोल बाई पास रोड आई एफ सी रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा। मौके पर कसडोल पुलिस पहुंच कर कार्यवाही कर रहे है। कार के ड्राइवर की पतासाजी की जा रही है, वहीं कार में सवार एक व्यक्ति पुलिस कस्टडी में है जिसे शराब के नशे में धुत पाया गया है।

Share this content:

Leave a Comment