रिपोर्टर सरजू प्रसाद साहू कसडोल
थाना पलारी दिनांक 04.05.2025आरोपियों द्वारा ग्राम सुंदरी (स) में रापा के लोहे के बेठ से प्रार्थी के सिर में घातक वार कर पहुंचाया गया गंभीर चोंट
थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को 02 घंटे के भीतर लिया गया हिरासत में
दिनांक 04.05.2025 को प्रार्थी रूपचंद डहरिया निवासी ग्राम सुंदरी (स) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 03.04.2025 की रात्रि करीबन 10:00 बजे रात में वह घर के सामने खड़ा था। इसी बीच *आरोपीगण प्रार्थी के घर के सामने अश्लील गाली गलौज कर रहे थे, जिसे प्रार्थी द्वारा मना किया गया। इस पर आरोपियों द्वारा आवेश में आकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए, रापा के लोहे के बेठ से प्रार्थी के सिर में मारकर तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया गया है।* कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 146/2025 धारा 296,115(2),351(2),109,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालक सहित 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया,* जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर, प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर, उसकी हत्या करने की नीयत से अश्लील गाली गलौज कर, गंभीर चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को आज दिनांक 04.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. गैंदराम बंजारे उम्र 36 साल निवासी ग्राम सुंदरी (स) थाना पलारी
2. मंतराम बंजारे उम्र 52 साल निवासी ग्राम सुंदरी (स) थाना पलारी
3. दयालू बंजारे उम्र 38 साल निवासी ग्राम सुंदरी (स) थाना पलारी
4. अपचारी बालक 01 नफर