महिलाओं और बालिकाओं ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, विजेताओं को किया गया सम्मानित
बलौदाबाजार, 21 नवम्बर 2025।
शासन के निर्देशानुसार बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) के माध्यम से विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत एवं शिक्षा विभाग का भी सक्रिय सहयोग रहा।
—
ग्राम तुरमा में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
परियोजना कसडोल अंतर्गत ग्राम तुरमा में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए—
भाषण प्रतियोगिता
रंगोली प्रतियोगिता
कुर्सी दौड़
नृत्य प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
—
खोखली एवं रानीजरौद विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम
परियोजना भाटापारा एवं सिमगा के अंतर्गत—
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखली,
एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीजरौद
में रंगोली, निबंध प्रतियोगिता तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना और समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।
—
महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) की टीम द्वारा निम्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई:
बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना
महिला हेल्पलाइन 181
सखी वन स्टॉप सेंटर
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
पालना योजना
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006
घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005
टीम ने बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के संबंध में भी विस्तार से जागरूकता प्रदान की।
—
ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में—
शिक्षकों, विद्यार्थियों, जनपद सदस्यों, एवं ग्रामीण जनों ने उपस्थित होकर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।