मालखरौदा -: 26 अक्टूबर 2025, रविवार प्रगतिशील सतनामी समाज जिला कमेटी की चुनाव मालखरौदा के सतनाम भवन में संपन्न हुआ जिला कमेटी के लिए अध्यक्ष सहित सभी पदों की चुनाव निर्विरोध हुआ तथा सभी पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र दिया गया प्रगतिशील सतनामी समाज प्रदेश इकाई की निर्देशानुसार जिला शक्ति की चुनाव करने के लिए माननीय मोहन बंजारे प्रदेश महासचिव, सहसचिव दिनेश बंजारे निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित थे सत्येंद्र खुंटे प्रदेश कार्यकारिणी, दिनेश लहरे प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नीलकमल आजाद कार्यकारी सदस्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था, सतनामी समाज के लोगों ने संदेश देते हुए सभी पदों को निर्विरोध कर एकता की संदेश दिया और प्रगतिशील सतनामी समाज शक्ति की जिला अध्यक्ष के लिए रेशम लाल कुर्रे निर्वाचित हुए, सचिव कीर्तन लाल टंडन, सहसचिव अमृतलाल रात्रे ,कोषाध्यक्ष नारायण रात्रे, प्रवक्ता कलावती सांडे, उपाध्यक्ष लखेश्वरी लहरे, बंसीलाल खाण्डे, भुवनेश्वर प्रसाद आजाद, मीडिया प्रभारी माननीय अमिलाल घृतलहरे ,कार्यकारी सदस्य नंदकिशोर रात्रे, भोज राम हरबंस ,बिहारी लाल धिरहे,विमल खुंटे, छेदीलाल बंजारे, पुरुषोत्तम बघेल, सोहनलाल सोनी ,श्रीमती चेतना जांगड़े, दूज राम सोनवानी, संतराम महिलांगे , निर्विरोध निर्वाचित हुए इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल सितारे, मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष माननीय, आर बंजारे, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े, देवा लहरे , विजय कुर्रे, अशोक बघेल ,रतिराम लहरे, रामकुमार कुर्रे, मनहरण लाल भारद्वाज, लक्ष्मण कोसरिया, कोष रन, डॉक्टर परमेश्वर लहरे, उदय शंकर घृतांक युगल किशोर सुमन, हेमंत निराला, सुरेश भारद्वाज ,भीष्म भारती ,सीता जाटवर, सुरेश बंजारे ,मुकेश टंडन, मोहन लहरे, प्रेम टंडन, डॉक्टर मनोहर जोल्हे,अरविंद कुर्रे, दिलीप महिलांगे ,रामजी दिलीप महिलांगे, आशीष कुर्रे, मनीष कुर्रे ,नरेंद्र लहरे, चूड़ामणि खुंटे, श्यामलाल टांडे, अरुण दिनकर सहित समाज के अनेक बुद्धिजीवी गणमान्य साथी उपस्थित थे इस सभी बिंदुओं पर कवर कर रहे जिला मीडिया प्रभारी अमिलाल घृतलहरे का विशेष सहयोग रहा।
