लवन थाना -: दिनांक 22.09.2025 मामले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले सप्लाई चैनल की कड़ी दर कडी जोड़ते हुए 04 आरोपियों को पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपियों में उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई करने वाला आरोपी रोनू नाईक भी है शामिल।पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी को ग्राम कुम्हारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया कार्यवाही में।
आरोपियों से ₹1,66,176 कीमत मूल्य 13.848 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त पुलिस द्वारा END to END विवेचना कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई, तस्करी एवं बिक्री करने वालों वाले आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना लवन द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 19.09.2025 को थाना लवन की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री एवं तस्करी करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हारी में पकडे गए आरोपी केशव प्रसाद साहू एवं उसके घर का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी के पास सेलोटेप में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 13.848 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹1,66,176 है।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी केशव प्रसाद साहू से गहन एवं विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले सप्लाई चैनल की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस द्वारा मामले में कुल 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर END to END जांच एवं विवेचना करते हुए, अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले, उसे ग्राहकों तक पहुंचाने वाले एवं बिक्री करने वाले सहित 04 आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों में जिला बलांगीर उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई करने वाला आरोपी रोनू नाईक भी शामिल है। कि प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना लवन मे अपराध क्र. 370/2025 धारा 20B,29 NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
1. केशव प्रसाद साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुम्हारी थाना लवन
2. घनश्याम साव उम्र 37 वर्ष निवासी भैरोपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद
3. रोनू नाईक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोगीमुण्डा थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा
4. अमित काटले पिता लखन काटले उम्र 33 वर्ष निवासी संबलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा
जप्ती-
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 13.848 किलोग्राम गांजा कीमती ₹1,66,176
Crime ko kam karke करते-करते police wale neta mantri sabhi pareshan ho gaye hain lekin crime karne Wale kab nahin ho rahe hain isko man mein crime karne ka vichar kahan se aata Hai kyon aata Hai berojgari bahut hi mahatvpurn hai Hamare is samajik Jivan mein social work mein isko sudharna chahie aur aage viksit hona chahie ki log kyon aise buraiyon ki or jaate Hain asha karta hun main ki sabhi log bhavishya mein sudhar jaaye
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”