Banking: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल शाखा – सीएसपी संचालकों की बैठक सम्पन्न तानाशाही रवैये पर उठे सवाल, चेतावनी – आंदोलन को होंगे मजबूर

Banking: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल शाखा – सीएसपी संचालकों की बैठक सम्पन्न तानाशाही रवैये पर उठे सवाल, चेतावनी – आंदोलन को होंगे मजबूर
समस्त ग्राहक सेवा केंद्र संचालक

कसडोल-:  21 सितम्बर। समीपस्थ ग्राम पंचायत भवन दर्रा (क) में रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल शाखा के सभी ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालकों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में शाखा के नवपदस्थ प्रबंधक एवं कर्मचारियों के कथित तानाशाही और अव्यवहारिक रवैये पर गंभीर चर्चा हुई। संचालकों ने कहा कि शाखा में कार्यप्रणाली आम ग्राहकों और सीएसपी संचालकों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की ओर से शीघ्र ही बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कामकाज में सुधार की मांग की जाएगी। यदि स्थिति में बदलाव नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई।

इस दौरान कसडोल सीएसपी समूह ने सर्वसम्मति से संदीप साहू को समूह का अध्यक्ष चुना, जिनकी अगुवाई में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बैठक में सीएसपी संचालकों और ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें पेयजल, पंखा, बैठने की उचित व्यवस्था और बैंकिंग कार्य में आ रही कठिनाइयाँ प्रमुख रहीं। संचालकों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों का व्यवहार न केवल सीएसपी संचालकों को कठिनाइयों में डाल रहा है, बल्कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी बैंकिंग सेवाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

संचालकों ने मांग रखी कि बैंक अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सहजता बरतनी चाहिए, ताकि ग्रामीण अंचलों के लोगों को बैंकिंग सेवाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सकें।

बैठक में मुख्य रूप से सीएसपी भानु प्रताप साहू, मोती लाल बंजारे, छबि लाल, दशरथ पैकरा, तेजस्वी नाथ सोनी, संदीप साहू, अजय केवट, किशोर प्रधान, मनीष देवांगन, कृष्णा पटेल, सुरेश सोनवानी, कृष्णा साहू, डॉन सिंह यादव, गोवर्धन केवट, दाताराम, प्रमोद पटेल, शिव कुमार यादव सहित अनेक संचालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “Banking: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल शाखा – सीएसपी संचालकों की बैठक सम्पन्न तानाशाही रवैये पर उठे सवाल, चेतावनी – आंदोलन को होंगे मजबूर”

Leave a Comment