सोनाखान-: 21 सितम्बर 2025 ग्राम नवागांव सोनाखान में मवेशियों की तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, 9 सितम्बर 2025 को सोनाखान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक माजदा और एक 407 वाहन को पकड़ा था, जिनमें 21 नग मवेशी (भैंसा-भैंस) ठूँसकर बिना पानी और चारा के भरे गए थे। मामले में तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 585/2025 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,11 एवं 111 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। साथ ही प्रकरण में 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन मवेशियों को वाहनों के माध्यम से उड़ीसा के बटोराबाजार ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सोनाखान पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
दीपक पाटले उर्फ टिंगू, उम्र 33 वर्ष, ग्राम मल्हार, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर
भागवत कश्यप, उम्र 39 वर्ष, ग्राम जेवरा, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में मवेशियों की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “
Prashasan prashasan ko Shakti per bartani chahie jisse ki sabhi log satk aur surakshit rah sake dhanyvad