जशपुर : धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जशपुर/बगीचा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम टटकेला का है, जहां आरोपी ने मारपीट कर वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया।

आरोपी का नाम और विवरण

गिरफ्तार आरोपी का नाम त्योफिल कुजूर (50 वर्ष) है, जो ग्राम टटकेला, महुआ टोली, थाना बगीचा, जिला जशपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज

प्रार्थी की शिकायत पर थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी त्योफिल कुजूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आरोपी पर धारा 296, 351(2), 115(2) और 299 BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा:

> “ऐसे मामलों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

 

पुलिस की सख्ती से बढ़ा भरोसा

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समाज में भरोसा बढ़ा है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “जशपुर : धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल”

Leave a Comment