बलौदा बाजार। साइक्लोथॉन “टूर द बलौदा अब तक 620 से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन बलौदाबाजार में 28 सितंबर को होग़ा साइक्लोथॉन का आयोजन।
बलौदाबाज़ार-: 19 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाज़ार में आगामी 28 सितंबर को होने वाले साइक्लोथॉन “टूर द बलौदा ” को प्रदेशवासियों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। साइक्लोथॉन में भाग लेकर लाखों क़ा ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है।अब तक साइक्लोथॉन हेतु 620 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिसमें से 150 से अधिक प्रतिभागी बलोदाबाजार जिले के बाहर से हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रदेशवासियों खासकर खेल से जुड़े लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में साइक्लोथॉन में शामिल हो।
उल्लेखनीय है कि एक भव्य साइक्लोथॉन टूर् द बलौदा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता की पहली श्रेणी में ज़िले के निवासी और दूसरी श्रेणी में अन्य ज़िले अथवा राज्य के निवासी शामिल हो सकते हैं। दोनों श्रेणियों में महिला एवं पुरुष वर्ग में पृथक -पृथक पुरस्कार दिए जायेंगे।बलौदाबाज़ार जिले के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 देय होगा।
जिले के बाहर के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 देय होगा। इसके अलावा – यंग राइडर और वेटरन राइडर्स के विशेष पुरस्कार भी दिए जायेंगे। साथ ही इन श्रेणियों में 10-15 टोकन ऑफ एप्रिशिएशन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
Jabardasth Vidyarthi aur aam Janata ke liye ek sunhara avsar apna Kala pradarshit karne mein awaaz