श्रमिक महासम्मेलन में जिले के 4555 श्रमिकों के खाते में ढाई करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित

बलौदाबाजार-: 18 सितम्बर 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बुधवार को श्रम विभाग द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया।महासम्मेलन में जिले के 4555 श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उनके खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से 2 करोड़ 50 लाख 72 हजार 6 सौ 72 रूपये हस्तांतरित किया गया।

 

कार्यक्रम में जिले के अपंजीकृत श्रमिक रहमत बेग निवासी ग्राम पासीद, तहसील भाटापारा के मृत्यु के पश्चात विशेष प्रकरण मानतें हुए मण्डल की बैठक में अनुमोदन प्राप्त कर मृतक के नॉमिनी सुब्रत्त बी को मुख्यमंत्री द्वारा 1,00,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने विभाग अंतर्गत संचालित दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत प्रदत्त राशि 100000 को बढ़ा कर 1,50,000 दिये जाने कि घोषणा की।

 

योजनावार हस्तान्तरित राशि में मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 106 हितग्राहियों को 2120000 रुपये, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना अंतर्गत

212 हितग्राहियों को 785456 रुपये,मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना अंतर्गत 298हितग्राहियों को

1031216 रुपये, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 1599 हितग्राहियों को 3245000 रुपये, मुख्यमंत्री नोनी बाबु मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 65 हितग्राहियों को 356500 रुपये,मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 833 हितग्राहियों को 1249500 रुपये,निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना अंतर्गत 1374 हितग्राहियों को 1845000 रुपये,मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 500000 रुपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 32 हितग्राहियों को 3200000 रुपये,मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 32 हितग्राहियों को 620000 रुपये शामिल है।

महासम्मेलन में जिले के श्रम पदाधिकारी सूरज कुमार, श्रम निरीक्षक आर.सी. कौशिक, श्रम उप निरीक्षक कोमल सिंह मरावी, अभय दुबे, श्रम कल्याण अधिकारी सत्यनारायण अंत, विरेन्द्र बोइरबश, कल्याण निरीक्षक कालिदेश दुबे सहित जिले से 1000 श्रमिक शामिल हुए।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “श्रमिक महासम्मेलन में जिले के 4555 श्रमिकों के खाते में ढाई करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित”

Leave a Comment