बलौदाबाजार, 18 सितम्बर 2025/ वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार बुधवार को अमगांव सर्किल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल ढेबीखार से रवान तक जल-जंगल यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने जल-जंगल की रक्षा करने तथा स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को बनाए रखने का संकल्प लिया।
यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न एसएमसी संरचनाओं की जानकारी दी गई तथा जल एवं जंगल संरक्षण से जुड़े विषयों पर उपयोगी ज्ञान साझा किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों में पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गायत्री बरिहा, ग्राम पंचायत ढेबीखार के सरपंच, परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, शाला प्राचार्य,शिक्षकगण, विद्यार्थी ग्रामवासी ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Kya jabardast Hai hamara paryavaran swasth hain aur aise hi ped lagate Rahe honge parivaron ke swachh banate rahenge dhanyvad
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल