रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
जांजगीर-चाम्पा। एक दिवसीय प्रवास पर जिले में पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जांजगीर मुख्यालय में आत्मीय स्वागत हुआ। भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के सिंह निवास पर पहुंचने पर समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर की पहचान उपमुख्यमंत्री के करीबी सहयोगियों में होती है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री साव जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद और चाम्पा नगर पालिका परिषद में विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने जिले में थे।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। तय कार्यक्रम अनुसार उन्हें अटल चौक जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन प्रोटोकॉल से अलग उनका काफिला अचानक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सिंह निवास पहुंच गया।
सिंह निवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और परिजनों ने उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। श्री साव ने प्रशांत सिंह ठाकुर एवं उनके परिजनों से आत्मीय मुलाकात की और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
“बहुत अच्छी जानकारी दी गई है, धन्यवाद 🙏”