जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
पलारी। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहने वाली है। माँ अम्बे रास गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर है। आयोजन के तहत 28 सितंबर को सुआ नृत्य एवं 29 सितंबर को रास गरबा का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रतिभागियों का प्रशिक्षण 10 सितंबर से नगर स्थित माँ गायत्री मंदिर परिसर में प्रारंभ हो चुका है, जो लगातार 26 सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में नगर की माताएँ, बहनें एवं युवा उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन नए प्रतिभागी पंजीयन करवा रहे हैं और पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ गरबा और सुआ नृत्य की प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटे हुए हैं।
नगर में नवरात्रि का पर्व सदैव उल्लास और श्रद्धा से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। सुआ नृत्य, जो छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का अहम हिस्सा है, के माध्यम से महिलाएँ माँ दुर्गा की आराधना करेंगी। वहीं रास गरबा, जो गुजरात की सांस्कृतिक धरोहर है, के मनोहारी दृश्य इस वर्ष पलारी में नजर आएंगे। आयोजक समिति ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक रंग में रंग जाएगा।
नगर पंचायत पलारी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं।
माँ अम्बे रास गरबा उत्सव समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ और माँ दुर्गा के दरबार में भक्तिभाव से शामिल हों।