बलौदाबाजार बड़ी खबर : सीएमएचओ ने किया वनांचल स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी का निरीक्षण, दिए सुधार और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 22 सितंबर 2025।
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने सोमवार को विकासखंड कसडोल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मरीजों को मिल रही सुविधाओं तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

एक्स-रे कक्ष, लेबर रूम और नवनिर्मित जन औषधि केंद्र का अवलोकन।

अस्पताल परिसर में साफ–सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा।

मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन।

जन औषधि केंद्र को शीघ्र शुरू करने के निर्देश।

सीएमएचओ डॉ. अवस्थी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि –
👉 “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं समाज की नींव है। मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

अभियान से जुड़े निर्देश

आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने पर जोर दिया गया।

ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “बलौदाबाजार बड़ी खबर : सीएमएचओ ने किया वनांचल स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी का निरीक्षण, दिए सुधार और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश”

Leave a Comment