ग्राम रवान में उधारी विवाद पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार -: थाना सिटी कोतवाली दिनांक 14.09.2025 ग्राम रवान में लोहे की राड से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा चाकू दिखाकर जान से मारने की भी दिया गया धमकी प्रार्थी द्वारा उधारी के पैसे मांगने के लिए आरोपी के घर जाने पर, आक्रोशित होकर आरोपी द्वारा दिया गया घटना को अंजाम।

 

प्रार्थी टाकेश्वर वर्मा निवासी ग्राम रवान द्वारा दर्ज कराया गया कि दिनांक 13.09.2025 के रात्रि 09:00 अपना उधारी का पैसा लेने दीपक वर्मा के घर गया था, जिस पर उसकी मां ने बताया कि वह अभी खाना खा रहा है। तब प्रार्थी वापस आया एवं अपने साथी के साथ बाजार चौक रवान में बैठा था। तभी इसी बीच *आरोपी दीपक वर्मा वहां पर आया एवं उसके द्वारा मेरे घर क्यों आया कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुए, अपने हाथ में रखे लोहे की राड से मारपीट किया गया। इसके बाद चाकू को बाहर निकाल कर लहराते हुए जान से मारने की धमकी दिया* गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 922/2025 धारा 296,351(2),115(2) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक वर्मा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर प्रार्थी के उसके घर आकर, उधारी के पैसे मांगने संबंधी बात को लेकर, आवेश में आकर प्रार्थी के ऊपर लोहे की राड से हमला करना एवं चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 14.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपी- दीपक वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रवान थाना सिटी कोतवाली

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “ग्राम रवान में उधारी विवाद पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार”

  1. सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”

    Reply

Leave a Comment