गरियाबंद-: दिनांक 13 सितम्बर 2025 जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों में आज सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कुल 10 कुख्यात नक्सली मार गिराए गए, जिन पर कुल ₹5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात नक्सली मोडेम बालाकृष्णा भी शामिल है।
घटना का विवरण :
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने राजाडेरा-मटाल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिस पर जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। कई घंटे तक चली मुठभेड़ के पश्चात् 10 नक्सली ढेर हो गए।
बरामद सामग्री :
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में शस्त्र, गोला-बारूद एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से –
👉 एके-47 रायफल
👉 इंसास रायफल
👉 मैगजीन एवं बड़ी संख्या में कारतूस
👉 ग्रेनेड एवं देशी बम
👉 आईईडी बनाने का सामान
👉 वायरलेस सेट एवं नक्सली साहित्य शामिल है।
ढेर नक्सलियों का आपराधिक रिकॉर्ड :
ढेर किए गए सभी नक्सली लंबे समय से गरियाबंद, महासमुंद एवं ओडिशा सीमा क्षेत्र में सक्रिय थे तथा अपहरण, हत्या, विस्फोट, पुलिस पार्टी पर हमला एवं आम नागरिकों को आतंकित करने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे। इनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद का वक्तव्य :
यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की बहादुरी एवं सूझबूझ का परिणाम है। इस मुठभेड़ से नक्सलियों की गतिविधियों को करारा झटका लगेगा तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की स्थिति और मजबूत होगी।
जनता से अपील :
नक्सल हिंसा का मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण करने वालों को शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा। किंतु हिंसा व निर्दोषों की हत्या करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
जिला पुलिस कार्यालय, गरियाबंद
ऐसी खबरें पढ़कर विश्वास बढ़ता है कि बदलाव संभव है 🌱