MASBNEWS

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में करें – कलेक्टर जेम पोर्टल से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश

बलौदाबाजार-: 9 सितम्बर 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग में लंबित आवेदननो की समीक्षा करते हुए कोर्ट में लंबित प्रकरणों का समय -सीमा में निरकारण कराने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने अभियान चलाएं। इसके साथ है एक से 5 वर्ष तक लंबित प्रकरणों का तेजी से निरकारण करने तथा गति शक्ति अभियान के तहत रेलवे ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज हेतु भू अर्जन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एग्रीस्टेक पंजीयन में छूटे हुए किसनों का पंजीयन शीघ्र कराने के निर्देश क़ृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी कार्य में प्रगति लाने राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया।

 

कलेक्टर ने जेम पोर्टल के माध्यम से शासकीय सामग्री खरीदी की समीक्षा करते हुए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर खरीदी प्रक्रिया के लिए समिति गठित की गई है। विभाग द्वारा सामग्री खरीदी से पूर्व समिति से आवश्यक मार्गदर्शन व अनुमोदन प्राप्त कर लें। शासन के नियमों का शतप्रतिशत पालन करें। निविदा शर्तो में अपने से कोई भी कण्डिका न जोड़ें। बैठक में लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, आदि कर्मयोगी अभियान, रजत महोत्सव,समय -सीमा के आवेदनों का विस्तृत समीक्षा की गई।

 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते एवं अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में करें – कलेक्टर जेम पोर्टल से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश”

Leave a Comment