MASBNEWS

पुलिस थाना पलारी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम खैरी में अवैध शराब का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार!

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

पलारी: थाना पलारी और आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने आज दिनांक 06.09.2025 को ग्राम खैरी में अवैध महुआ शराब बेचते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ग्राम खैरी और पूरे क्षेत्र भर में इसे अवैध शराब का मुख्य अड्डा माना जाता है, जहां शराब माफिया बड़ी मात्रा में महुआ शराब जमा करके पूरे इलाके में सप्लाई करते थे। पुलिस ने मनीष कुमार सोनवानी (18 साल 8 माह) और नरेश कुमार धृतलहरे (40 साल) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 130 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

दोनों आरोपी इसे अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने छापा मारकर उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे शराब माफियाओं में खौफ पैदा होगा। पुलिस ने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की शिकायत या अपराध सूचना 94792 20392 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दें।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि अब कोई भी अपराध अंजान नहीं रह सकता, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्ती लगातार जारी रहेगी। आज की कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग का शानदार उदाहरण पेश किया है। ग्राम खैरी और पूरे क्षेत्र भर में अवैध शराब के अड्डों पर यह कार्रवाई माफियाओं के लिए चेतावनी संदेश भी है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment