छुरा में मितानिनों का चक्काजाम, रायपुर जाने से रोकने पर भड़का आक्रोश
कोसमबुड़ा चौक पर किया सड़क जाम, पुलिस की समझाइश के बाद खुला रास्ता,,

छुरा / गरियाबंद- अपनी मांगों को लेकर रायपुर में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने जा रही सैकड़ों मितानिन बहनों को कोसमबुड़ा साईं मंदिर चौक के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। इस कार्रवाई से नाराज मितानिनों ने वहीं पर शासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शन के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और कई वाहन फंस गए। मितानिन बहनों का कहना था कि उन्हें रायपुर में अपनी जायज मांगों को रखने का अधिकार है और उन्हें रोका जाना अन्यायपूर्ण है।
स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ और संयम के साथ मितानिनों को समझाइश दी। बातचीत के बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात पुनः सामान्य हो सका।
गौरतलब है कि मितानिनें लंबे समय से मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण और अन्य सुविधाओं को लेकर संघर्ष कर रही हैं। रायपुर में इसी को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
*हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सुविधा हो रहा प्रभावित*
आपको बता दे कि लंबे समय से ही NHM कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे हुए हैं, जिसके चलते गांव में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित हो रहा है, लोग गांव में सुविधा जो मितानिन बहनों द्वारा मिलती थी इससे वंचित हो रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भटकना पड़ रहा है।
मुख्य रूप से संतोषी रामटेके अध्यक्ष, मंजूषा जैन, सरिता देवांगन, पुनीता, लक्ष्मी ठाकुर, तारा बाई, रूखमणि सिन्हा, रानी साहू, लक्ष्मी, इंदु, कमला नेताम, दीपक पटेल सुशील प्रधान, श्याम नागेश एवं सैंकड़ों की संख्या मितानिन बहने शामिल थी।