कसडोल-: सिविल लाइन रायपुर के वृंदावन सभा कक्ष में 1 सितंबर 2025 को आयोजित लोक कला व साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मा.डॉ रमन सिंह छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष व मा.महाराजा कमलचंद भंजदेव जी राजमहल जगदलपुर -बस्तर के मुख्य आतिथ्य में शिखर साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षा ,साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान के रूप में श्री मुरीत श्रीवास( प्रधान पाठक) आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला तालाब पारा असनींद -कसडोल जिला बलौदा बाजार छ.ग.को भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया यह छड़ मेरे लिए गौरव का विषय रहा है मेरा शुरू से ही शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा के प्रति विशेष रुचि रहा है इसका श्रेय मै अपनी माता – पिता व गुरु जन को देता हूं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ. मन्नू लाल चेलक अध्यक्ष -शिक्षक साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ,अध्यक्षता कर रहे माननीय नवीन अग्रवाल अध्यक्ष -जिला पंचायत रायपुर, अतिविशिष्ट अतिथि मा. श्रीमती शकुंतला डिगेंद्र सेन अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा – रायपुर, माननीय दिनेश खूंटे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा – रायपुर ,माननीय श्रीमती सविता चंद्राकर सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति जिला पंचायत रायपुर ,विशिष्ट अतिथि माननीय पद्मश्री अनूप रंजन पांडे जगदलपुर ,माननीय पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर बालोद इत्यादि सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागी शामिल रहे
Badhai ho
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल