कसडोल। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में बसन्त पंचमी धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे, पूर्व व्यवस्थापक एवं संरक्षक सदस्य शिवकुमार मिश्रा, सदस्य गण इंदिरादेवी कर्ष, सीताराम श्रीवास, श्यामसुंदर साहू, कुमुदिनी कश्यप, ललितनारायण साहू, शांतिकुमार साहू, प्राचार्य जयलाल मिश्रा, पाली प्रमुख सुरेश कुमार देवांगन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, ऊं और भारतमाता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित का पूजन किया गया।तत्पश्चात आचार्य गौतमदास वैष्णव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं आरती कराया गया। सभी अतिथि यजमान के रूप में पूजन में भाग लिये।बसंत पंचमी के अवसर पर शिशु वाटिका जिला प्रमुख रमा वैष्णव के नेतृत्व में 34 नवप्रवेशी बच्चों का विद्यारंभ संस्कार तिलक वंदन कर स्लेट पेंसिल के साथ अतिथियों द्वारा ऊं लिखाया गया। नवप्रवेशी बच्चों की माताओं का भी रोली तिलक से स्वागत किया गया। विद्यारंभ संस्कार एवं समर्पण कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनंद मेला आयोजित किया गया,जिसमें विद्यालय प्रांगण पूरा भरा रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ी,ओड़िया,पंथी तेलगु, एवं बस्तरिया गीत का धूम रहा।कक्षा पांचवी के बच्चों द्वारा बनाया पिरामिड आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शकों ने बच्चों का तालियों के साथ उत्साह वरदान किया।
इस अवसर पर राम ,लक्ष्मण,सीता हनुमान,राधा कृष्ण,सरस्वती, लक्ष्मी,दुर्गा तथा रानी लक्ष्मी बाई की झांकी भी दिखाई गई।आनंद मेला में बच्चों के द्वारा स्वनिर्मित व्यंजनों का स्टाल लगाया गया,जिसका भरपूर आनंद उपस्थित अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने लिया।