MASBNEWS

पुराने विवाद को लेकर युवक से मारपीट करने वाले तीन सगे भाई गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सारंगढ़-बिलाईगढ़। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मिशन परसाभदेर में एक युवक से जान से मारने की धमकी देकर लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से गंभीर चोट पहुँचाने के मामले में तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

मामला 23 अगस्त का है, जब प्रार्थी आशीष भारती उर्फ गरीब भारती ई-रिक्शा से मिशन परसाभदेर जा रहा था। शहीद चौक पुलिया के पास आरोपी लकेश्वर टंडन ने उसे हाथ देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रार्थी ने वाहन नहीं रोका। इसके बाद जब वह शहीद स्मारक चौक पर पहुँचा और आरोपी से कारण पूछा, तो आरोपी अपने दोनों भाइयों परदेसी टंडन और पदुम टंडन के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और लाठी एवं लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 818/2025 धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना को स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. लकेश्वर टंडन (19 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर

2. परदेसी टंडन (46 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर

3. पदुम टंडन (19 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर

 

Share this content:

Leave a Comment